फोन टैपिंग मामले की जांच तेज करें : रामलाल ठाकुर
मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव राम लाल ठाकुर जिला उपायुक्त आशीष सिंहमार को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए।
हमीरपुर, 5 मार्च (निस)। प्रदेश कांगे्रस महासचिव एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम कमेटी उपाध्यक्ष राम लाल ठाकुर ने आज स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मांग की है कि प्रदेश में कथित फोन टैंपिग मामले में सरकार तुरन्त कार्रवाई करे तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये ताकि फिर से इस तरह की घटना न घट सके। ठाकुर ने कहा कि प्रारम्भिक जांच में स्पष्ट हो गया है कि पूर्व मुख्य मंत्री प्रेम कुमार धूमल के दिशा—निर्देशों पर ही अधिकारियों एवं राज नेताओं के फोन टैप किए गए।
उन्होंने कहा कि गृह विभाग धूमल के पास था अत: इस कथित फोन टैङ्क्षपग प्रकरण की जानकारी उन्हें थी। कांग्रेस नेता ने सरकार से मांग की कि इस प्रकरण में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक किए जाए। इससे पहले रराम लाल ठाकुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, केसीसी निदेशक अनिल वर्मा के नेतृत्व में पूर्व भाजपा सरकार के दौरान हुए कथित फोन टैंपिग मामले की जांच तेज करने की मांग को लेकर कांगे्रस पार्टी ने हमीरपुर बाजार में रैली निकाल कर जिला उपायुक्त अशीष सिंहमार को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मांग की गई कि भाजपा शासन काल में हुए अनाधिकृत फोन टैप मामले की जांच को तेज किया जाए।